झज्जर : ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई हरियाली तीज

0
385
Hariyali Teej by farmers on dharna
Hariyali Teej by farmers on dharna

धीरज, झज्जर :

ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने हरियाली तीज मनाई। धरने पर हरियाली तीज के मौके पर किसानों का जनसैलाब उमड़ गया। हरियाली तीज के मौके पर बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं ढांसा बॉर्डर धरने पर पहुंची। ढांसा बॉर्डर धरने पर महिलाओं ने झूला झूल कर व तीज त्योहार के लोकगीत गाकर तीज का त्यौहार मनाया। महिलाओं के साथ आए हुए उनके बच्चों ने भी झूला झूला।
किसानों ने बताया कि आज धरने पर ही बड़ी धूम-धाम से वह हरियाली तीज का त्योहार मना रहे हैं जिसमें की भारी संख्या में किसानों का हुजूम उमड़ा है। किसानों ने बताया कि पिछले 9 महीने से किसान आंदोलन लगातार जारी है और जितने भी त्यौहार हैं किसानों ने धरना पर ही मनाए हैं क्योंकि पहले दिन ही किसान जब आंदोलन के लिए निकला था तो यह प्रण करके निकला था कि बिल वापसी तक घर वापसी नहीं होगी। और किसान आंदोलन पूरी तरह से मजबूत है क्योंकि आज जिस तरीके से धरने पर किसानों का जनसैलाब आया है वह इस बात का पुख्ता सबूत है कि किसान आंदोलन लगातार मजबूत हो रहा है और सरकार को हर हाल में किसी कानूनों की वापसी करनी होगी। किसानों ने बताया कि उनका यह आंदोलन पहले दिन से ही मौजूद है जिसने की तमाम खाप पंचायतें भी हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर किसान नेता दीपक धनखड़, वीरेंद्र डागर, दलजीत सिंह डागर, कृष्ण धनखड, सुधा बालयाण समेत तमाम किसान मौजूद रहे।