Ambala News (आज समाज) अंबाला: शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज किसानों ने बड़ी बुलाई है। खबरों की मानें, तो यह बैठक पंजाब के संगरूर में खनोरी बॉर्डर पर होगी। इसमें किसान फिर से दिल्ली आने की रणनीति बना सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की अगुवाई में गैर राजनीतिक किसान मोर्चे की बैठक होने जा रही है। इसमें किसान दिल्ली कूच को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबरों की मानें, तो शंभू बॉर्डर के खुलने के बाद किसान दिल्ली के लिए निकल सकते हैं। इसी को लेकर सोमवार को रणनीति तैयार की जा सकती है। दरअसल, किसान एमएसपी की मांग को लेकर पिछले कई सालों से आंदोलन पर हैं। केंद्र सरकार से किसानों की कई राउंड वार्ता हो चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस साल फरवरी में एक बार फिर किसानों ने दिल्ली की ओर रुख किया तो उन्हें रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिए। तभी से किसान वहीं बैठे हैं। जब सरकार ने किसानों की नहीं सुनी तो किसान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए और शंभू बॉर्डर को खोलने की याचिका दायर की। इस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए बैरिगेट एक हफ्ते के भीतर हटाने के निर्देश दिए। बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को शंभू बॉर्डर को खोलने का निर्देश दिया था। उसकी समय सीमा 17 जुलाई को खत्म हो रही है। हालांकि हाईकोर्ट ने पंजाब को भी यह भी निर्देश दिए थे कि उनके क्षेत्र में इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों को जरूरत पड़ने पर उचित ढंग से कंट्रोल किया जाए। राज्य सरकार जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई तो वहां से भी राहत नहीं मिली। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कई राज्य राजमार्ग को कैसे अवरुद्ध कर सकता है? यातायात को कंट्रोल करना उसका कर्तव्य है। हम कह रहे हैं कि इसे खोलिए, लेकिन कंट्रोल कीजिए।