किसान सोलर पम्प लेने के लिए विभाग के पोर्टल पर 7 नवम्बर 2023 तक कर सकते है आवेदन

0
247
Farmers can apply to buy solar pump till 7 November 2023.
Farmers can apply to buy solar pump till 7 November 2023.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसान सोलर पम्प लेने के लिए अपना आवेदन विभाग के पोर्टल सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर 7 नवम्बर 2023 तक कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को पीएम-कुसुम योजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए यह अनूठी पहल की गई है। पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पारंपरिक ट्यूबवैलों की जगह सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरीगेशन पर फोकस किया जा रहा है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए कमरा न. 223, दूसरी मंजिल, जिला सचिवालय, पानीपत में संपर्क कर सकते हैं।