अधिकारियों के मनाने पर भी नहीं माने किसान
Farmers Protest Punjab (आज समाज), फगवाड़ा : धान की सुचारू खरीद न होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। खेतों से धान की फसल लेकर जब किसान मंडी में पहुंच रहे हैं तो वहां न तो उनकी फसल की खरीद हो रही है और ही फसल रखने के लिए कोई स्थान मिल पा रहा है। जिसके चलते किसानों में रोष है। यही कारण है कि फगवाड़ा में किसान पिछले दो दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। यहां पर हालात टीकरी बॉर्डर जैसे दिखाई दे रहे हैं। किसानों ने सड़कों पर ही अपने वाहन खड़ा कर दिए हैं जोकि फसल से लदे हुए हैं। इसके साथ ही वे सड़क किनारे लंगर तैयार कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
भाकियू दोआबा के नेतृत्व में लगाया धरना
फसल की बिक्री न होने के चलते निराश किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) ने नेतृत्व में सोमवार से पक्का धरना लगाया हुआ है। मंडियों में धान की लिफ्टिंग न होने के कारण हजारों किसान धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर सड़कों पर डटे हैं। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल और एसएसपी वत्सला गुप्ता ने एसडीएम कार्यालय में किसान नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। किसानों ने जीटी रोड पर धरना लगाया है। यहां दिन में लंगर भी लगाया।
सीएम ने की केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में तेजी से बिगड़ रही धान खरीद की स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। सीएम ने टेलीफोन पर केंद्रीय गृह मंत्री से बात करके धान के रखाव की समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग की है। मान ने कहा कि प्रदेश में चावल के भंडारण की कमी होने के चलते राइस मिलर्स धान खरीद से किनारा कर रहे हैं जिससे प्रदेश की मंडियों में धान रखने के लिए स्थान नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे। ज्ञात रहे कि आज प्रदेश के राइस मिलर्स अपनी मांगों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बैठक भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : सरकार का फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा पर : डॉ. रवजोत सिंह
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठा रहे : सीएम