इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय पहुंचे किसान शामलात जमीनें वापिस लेने के सरकारी आदेशों की प्रतियां जलाई,भाकियू के झंडे के नीचे शामलात जमीनों के मालिकाना हक को लेकर कर रहे हैं अर्धनग्न प्रदर्शन,किसानों के प्रदर्शन को देख भारी पुलिस बल वाटर केनन व फायर बिर्गेड भी तैनात।
हक को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय भाकियू के झंडे के नीचे किसानों ने न सिर्फ शामलात जमीनों के मालिकाना हक को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया अपितु शामलात जमीनें वापिस लेने के सरकारी आदेशों की प्रतियां भी जलाई वहीं किसानों के प्रदर्शन को देख भारी पुलिस बल ,वाटर केनन व फायर बिर्गेड भी तैनात रहा।
सरकार द्वारा छीनने के आदेशों की प्रतियां भी जलाई
किसान नेता प्रिन्स वड़ैच ने कहा कि आज अपने नेता गुरनाम सिंह चढूनी के निर्देशानुसार जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है व शामलात जमीनों के मालिकाना हक सरकार द्वारा छीनने के आदेशों की प्रतियां भी जलाई जा रही है।
किसानों की पैतृक जमीने सरकार हड़पना चाहती है
उन्होंने कहा कि भगत सिंह के जन्म दिवस पर आज यह सांकेतिक प्रदर्शन है कि आजादी के 75 वर्ष उपरांत भी किसानों को अर्धनग्न होकर अपनी बात रखनी पड़ रही है वही किसान नेता बलवंत मामूमाजरा ने कहा कि किसानों की पैतृक जमीने सरकार हड़पना चाहती है जो किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद
ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल किया शुरू:शांतनु
Connect With Us: Twitter Facebook