अर्धनग्न होकर किसान उतरे सड़कों पर

0
316
Farmers came down the streets half-naked
Farmers came down the streets half-naked

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय पहुंचे किसान शामलात जमीनें वापिस लेने के सरकारी आदेशों की प्रतियां जलाई,भाकियू के झंडे के नीचे शामलात जमीनों के मालिकाना हक को लेकर कर रहे हैं अर्धनग्न प्रदर्शन,किसानों के प्रदर्शन को देख भारी पुलिस बल वाटर केनन व फायर बिर्गेड भी तैनात।

हक को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन

Farmers came down the streets half-naked
Farmers came down the streets half-naked

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय भाकियू के झंडे के नीचे किसानों ने न सिर्फ शामलात जमीनों के मालिकाना हक को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया अपितु शामलात जमीनें वापिस लेने के सरकारी आदेशों की प्रतियां भी जलाई वहीं किसानों के प्रदर्शन को देख भारी पुलिस बल ,वाटर केनन व फायर बिर्गेड भी तैनात रहा।

सरकार द्वारा छीनने के आदेशों की प्रतियां भी जलाई

Farmers came down the streets half-naked
Farmers came down the streets half-naked

किसान नेता प्रिन्स वड़ैच ने कहा कि आज अपने नेता गुरनाम सिंह चढूनी के निर्देशानुसार जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है व शामलात जमीनों के मालिकाना हक सरकार द्वारा छीनने के आदेशों की प्रतियां भी जलाई जा रही है।

किसानों की पैतृक जमीने सरकार हड़पना चाहती है

Farmers came down the streets half-naked
Farmers came down the streets half-naked

उन्होंने कहा कि भगत सिंह के जन्म दिवस पर आज यह सांकेतिक प्रदर्शन है कि आजादी के 75 वर्ष उपरांत भी किसानों को अर्धनग्न होकर अपनी बात रखनी पड़ रही है वही किसान नेता बलवंत मामूमाजरा ने कहा कि किसानों की पैतृक जमीने सरकार हड़पना चाहती है जो किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल किया शुरू:शांतनु

 Connect With Us: Twitter Facebook