खाद-बीज व कीटनाशक दवाईयां बिल पर ही खरीदें किसान: वीरेन्द्र आर्य

0
424
खाद-बीज व कीटनाशक दवाईयां बिल पर ही खरीदें किसान: वीरेन्द्र आर्य
खाद-बीज व कीटनाशक दवाईयां बिल पर ही खरीदें किसान: वीरेन्द्र आर्य

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत (Farmers buy fertilizers, seeds and insecticides on the bill only)जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक वीरेन्द्र आर्य ने जिला के सभी किसानों से आह्वान किया है कि खाद, बीज, कीटनाशक दवाई आदि किसी भी विक्रेता से खरीदें तो उसका बिल अवश्य लें। बिल पर खरीद करने से सामान के रेट और गुणवत्ता सही होगी। उन्होंने कहा है कि अगर आपने बिल नहीं लिया तो आपको अपनी खरीदी हुई खाद, बीज व कीटनाशक दवाई का पता ही नहीं चलेगा कि वह सही है या नहीं। उन्होंने कहा कि खाद, बीज आदि खरीदते समय विक्रेता से बिल जरूर लें ताकि आपको पता हो कि वह निर्धारित कीमत पर दिया है या नहीं।

किसान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें

अगर बिल नहीं लिया तो आप कही भी इसकी शिकायत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सभी खाद व बीज विक्रेताओं को बिल सहित सामान बिक्री करने के में बारे दिशा – निर्देश दिए गए है। अगर कोई विक्रेता इस पर लापरवाही करता है तथा बिल नहीं देता हो उससे बीज, दवाई या खाद आदि की खरीद न करें। उन्होंने बताया कि खाद भी बाजार में कई तरह के उपलब्ध है जैसे ऑर्गेनिक, बायो फर्टिलाइजर, केमिकल फर्टिलाइजर व माइक्रो न्यूट्रेंट। उन्होंने कहा कि इसका भी बिल अवश्य लें। इसमें किसान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने सभी को आह्वान किया है कि इस बारे अगर कोई किसान सुझाव देना चाहता है तो वो कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।