Punjab Farmer Protest: खनौरी बार्डर पर किसानों ने पक्के शेड बनाए

0
81
Punjab Farmer Protest: खनौरी बार्डर पर किसानों ने पक्के शेड बनाए
Punjab Farmer Protest: खनौरी बार्डर पर किसानों ने पक्के शेड बनाए

ठंड से बचने के लिए इकट्ठी की जा रही लकड़ियां
Punjab Farmer Protest (आज समाज) पटियाला: पिछले 10 महीने से भी अधिक समय से मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसान केंद्र सरकार की अनदेखी से नाराज है। सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं किसानों ने ठंड के मौसम को देखते हुए अब खनौरी बार्डर पर भी पक्के शेड बनाने शुरू कर दिए हैं। ठंड से बचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी की जा रही हैं। किसानों के लिए कंबल समेत दूसरे कपड़े भी पहुंच गए हैं। यहां वाईफाई कनेक्शन भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। किसान फसल के एमएसपी पर खरीद की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं।

28वें दिन भी डल्लेवाल के आमरण अनशन जारी

वहीं इसी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 28 दिन हो गए हैं। उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है। इम्यूनिटी भी कमजोर हो चुकी है। उन्हें इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वे रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए।

कल शाम को कैंडल मार्च निकालेंगे किसान, 30 को पंजाब बंद का किया एलान

आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) ने 24 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे कैंडल मार्च निकालेगा। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में पूरे देश से इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं 30 दिसंबर को आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद की कॉल दी गई है। वहीं कल शाम को फिर से किसानों की संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) संग बैठक होगी।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत