प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले गुरुवार को बड़ी संख्या में किसानों ने गन्ने के दाम को लेकर लघु सचिवालय के सामने मंडल स्तरीय महा पंचायत कर धरना प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया। जिसके चलते घंटों यातायात बाधित रहा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात रही। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
सरकार पूंजीपतियों की सरकार है
इस मौके पर भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान और जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शुगर मिल को चले पूरे प्रदेश में महीने से अधिक का समय हो गया है। लेकिन सरकार ने गन्ने के रेट को लेकर कोई बात नहीं की। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और किसान को बिल्कुल बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहां कि सरकार ने 10 साल पुराने ट्रैक्टर और वाहन पर चलाने की रोक लगाने के आदेश जारी किए, उन्हें वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी धान और गेहूं की फसल बीमारी के कारण खराब हो गई थी। लेकिन सरकार ने आज तक किसी भी किसान को कोई मुआवजा नहीं दिया ।
24 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की उच्च स्तरीय बैठक
जिला में पैक्स में यूरिया खाद भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार गन्ने के दाम की घोषणा 4 सौ 50 रूपये प्रति क्विंटल जल्द लागू नहीं करती है तो किसान फिर से आंदोलन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खुद नियम बनाया है कि गन्ने का भुगतान 14 दिन से अधिक देरी होने पर ब्याज दिया जाएगा। जबकि ऐसा कुछ भी नही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 24 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की उच्च स्तरीय बैठक करनाल में होने वाली है। जिसमें एमएसपी को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। वहीं आने वाली 15 तारीख को भाकियू पानीपत कार्यालय पर गन्ने के दाम को लेकर सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को घेरने का निर्णय लिया जाएगा। और इसकी जानमाल की सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की होगी।
बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे
आज मौके पर सुभाष गुर्जर, सुरेंद्र सांगवान, सुभाष शर्मा, साहिब सिंह गुर्जर, शिव कुमार संधाला, सतपाल मानकपुर, महिंद्र सिंह चमरौड़ी, जयपाल चमरौडी, नायब बटेड़ी,प्रदीप नगला,संदीप संखेड़ा, अशोक प्रधान रादौर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पीएनजी और एनसीआर से बाहर करने के मुद्दे पर व्यापारियों के हक की पुरजोर तरीके से उठाई जा रही मांग : सांसद संजय भाटिया
ये भी पढ़ें :किशोरियों को दिया आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी
ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन