किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत का आज 56वां दिन
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद आज पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास के घेराव करने का फैसला वापस ले लिया है। अब किसान सांसदों के आवासों का घेराव नहीं करेंगे।
किसानों ने सभी सांसदों को ई-मेल के जरिए मांगपत्र भेजा है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को किसानों और केंद्र के बीच बातचीत होगी। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। वहीं हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत का आज 56वां दिन है। उधर, किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया है कि दिल्ली कूच होगा। वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र फूट डालने की कोशिश में है।
केंद्र सरकार की और से 14 फरवरी को बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद भी डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह एमएसपी पर गारंटी कानून लागू न होने तक कुछ नहीं खाएंगे। उनका अनशन जारी रहेगा। हालांकि, किसानों के कहने पर शनिवार देर रात से मेडिकल सुविधा ले रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया हुआ है। इधर, डल्लेवाल की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वयमान सिंह कहना है कि डल्लेवाल 14 फरवरी तक केवल मेडिकल एड पर जिंदा रह पाना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंधे
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…
पहली बार शहर को मिली महिला मेयर Ludhiana Mayor (आज समाज) लुधियाना: आज लुधियाना नगर…
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…