नई दिल्ली। यंूतोकिसानों का आंदोलन केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी है। लेकिन रामपुर-मुरादाबार बॉर्डर पर कुछ किसान उग्र हो गए। उग्रहुए किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला बोल दिया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेंडिंग की थी जिसे किसानों ने तोड़ दिया। यहां किसानों और पुलिस केबीच झड़प हुई। किसानों के इस हमले में मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पैर में चोट लगी और वह घायल हो गये। किसी प्रकार वह वहां से भागेऔर अपनी जान बचाई। रामपुर के एसपी शगुन गौतम पर नाराज किसानों ने हमला कर दिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीलीभीत और पुरनपुर से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस आगे जाने से रोक रही थी। जिसके कारण किसान भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भयंकर ठंड और तमाम तकलीफों को झेलते हुए भी किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं। इसी आंदोलन में शामिल होने के लिये रामपुर से किसान दिल्ली के लिये निकले थे। किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर आ रहे थे। इनकी संख्या 150 से 200 बताई जा रही है।