कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने अनाज मंडी संगरूर में गेहूं खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
Punjab News (आज समाज), संगरूर : अनाज मंडियों में आने वाले किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए देखे जा सकते हैं क्योंकि सरकार किसानों की दो प्रमुख जरूरतों, जिंसों की समय पर खरीद और खरीदी गई फसलों का तुरंत भुगतान, को पूरा करने में सफल साबित हो रही है। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि अब तक पंजाब की अनाज मंडियों में लगभग 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 54 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए 54 लाख मीट्रिक टन गेहूं के भुगतान के रूप में लगभग 8,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा करा दिए गए हैं, जिससे किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश में बनाए गए 1864 खरीद केंद्र
कटारूचक ने बताया कि अब तक राज्य में 1864 खरीद केन्द्रों पर करीब ढाई लाख किसान अपनी उपज लेकर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय पूल में पंजाब को मिलने वाले 124 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और राज्य में गेहूं की बंपर फसल से किसानों को भारी आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों, मजदूरों, ट्रांसपोर्टरों व अन्य संबंधित वर्गों को पूरे सीजन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने मंडी मजदूरों से की बातचीत
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जहां एक किसान की बोरी को सरकारी नीलामी बनाकर उसे खुश किया, वहीं मंडी में मौजूद मजदूरों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने मंडियों में लोडिंग का काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी दर बढ़ाकर 2.64 रुपये प्रति बोरी कर दी है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व तक श्रमिकों को प्रति बोरी 1.80 रुपए मिलते थे, जिसे 41 पैसे बढ़ाकर 2.21 किया गया तथा अब मजदूरी दरों में 43 पैसे की और वृद्धि करके एक वर्ष के भीतर कुल मजदूरी दरों में 84 पैसे की वृद्धि की गई है, जिससे श्रमिकों को एक वर्ष में 10 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : मान
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू