Rajiv Gandhi Startup Scheme : राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना से जुड़ रहे किसान

0
73
Rajiv Gandhi Startup Scheme : राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की से जुड़ रहे किसान
Rajiv Gandhi Startup Scheme : राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की से जुड़ रहे किसान

योजना के लिए सरकार ने रखा था 680 करोड़ रुपए का बजट

Rajiv Gandhi Startup Scheme (आज समाज), शिमला। हिमाचल सरकार ने दस वर्षों में प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना की है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष बजट में प्राकृतिक खेती से रोजगार को बढ़ावा देने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना के तीसरे चरण में एक नई योजना राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना की शुरूआत की है, जिसमें किसानों को जोड़ा जाएगा।

प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने और पूरे देश में गेहूं व मक्का के लिए सबसे अधिक 40 और 30 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया गया है तथा इसके तहत प्रत्येक प्राकृतिक खेती किसान परिवार से 20 क्विंटल तक अनाज खरीदा जाएगा।

किसान-उत्पादक संघ बनाए जा रहे

इतना ही नहीं, प्राकृतिक खेती के उत्पादों को बाजार मुहैया करवाने और उनके विपणन के लिए इस वर्ष 10 नए किसान-उत्पादक संघ बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल इस क्षेत्र में मॉडल राज्य के रूप में उभरा है तथा अन्य राज्य भी प्राकृतिक खेती अपना रहे हैं। हिम-उन्नति योजना को राज्य में क्लस्टर आधारित दृष्टिकोण के साथ लागू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रासायन मुक्त उत्पादन और विपणन करना है।

50 हजार किसानों को किया जाएगा शामिल

इस योजना में लगभग 50 हजार किसानों को शामिल करने के अलावा, 2,600 कृषि समूह स्थापित जाएंगे। राज्य सरकार डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए भी महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्राकृतिक खेती योजना के अधीन किसान-बागवानों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वे अनाज, फल, सब्जी को स्थानीय बाजारों में बेच रहे हैं। विपणन के लिए बेहतर बाजार व्यवस्था की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Himachal Universal Carton : यूनिवर्सल कार्टन से बागवानों को हुआ लाभ

यह भी पढ़ें : Himachal News : हिमाचल से नशे का खात्मा होगा और देवभूमि की गरिमा बनी रहेगी : शुक्ल