पूर्व मंत्री के खिलाफ किसानों का गुस्सा, धरने पर बैठे

0
395

संजीव कुमार, रोहतक:
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल लिया है। किसानों का आरोप है हांसी में अभद्र इशारा करने वाले विधायक के साथ मनीष ग्रोवर भी मौजूद थे। किसान नेताओं की दो टूक साफ कर दिया है कि जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे तब तक पूर्व मंत्री के यहां धरने पर बैठे रहेंगे। इसके लिए बेशक उन्हें टेंट ही क्यों न लगाना पड़े।

गौरतलब है कि गत दिनों हांसी विधायक भयाना पर किसानों की ओर गलत इशारा और अभद्र टिप्पणी कारने का आरोप किसानों ने लगाया था उनका कहना था कि इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी उनके साथ मौजूद थे।