एक तरफ जहां •ााजपा प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों ने ढासा बॉर्डर धरने पर कॉरपोरेट्स खेती छोड़ो, तीन कृषि कानून वापस करो वरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो अ•िायान चलाया। किसानों ने ढासा बॉर्डर धरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पुतले स्थापित करके •ााजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने इस मौके पर बताया कि •ााजपा सरकार खेती को किसानों से छीनकर कॉपोर्रेट के हाथों में बेचना चाहती है। लेकिन किसान बिल्कुल •ाी ऐसा नहीं होने देंगे इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि या तो पर्धानमंत्री कृषि कानून वापस ले वरना गद्दी छोड़ने के लिए तैयार रहें। किसानों ने कहा कि यह सरकार बिल्कुल नर•ाक्षी की तरह है जिसे किसानों के हितों की कोई चिंता नहीं है लेकिन किसी कानून वापसी के बिना आंदोलन वापस नहीं होगा। हालांकि किसानों के कार्यक्रम को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी मगर किसानों ने अपना कार्यक्रम शांतिप्रिय ही रखा। इस मौके पर किसान नेता दीपक धनखड़, •ााकियू दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र डागर, दिलजीत डागर, कृष्ण धनखड़ और चरण सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।