Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर शुरू की दिल्ली कूच की तैयारी

0
127
Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर शुरू की दिल्ली कूच की तैयारी
Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर शुरू की दिल्ली कूच की तैयारी

सवरण सिंह पंधेर किसानों से ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। किसानों को अपने हक लेने के लिए हमेशा से ही संघर्ष करना पड़ा है। यह किसान है जो पूरे देश का पेट भरता है लेकिन अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए उसे कर्जदार होना पड़ता है। यह कहना है किसान नेता सवरण सिंह पंधेर का जिन्होंने बीते रोज पंजाब के किसानों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचे।

कड़ाके की ठंड में सड़कों पर ठिठुर रहा किसान

पंधेर ने आगे कहा कि जहां पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है, वहीं किसान अपने परिवारों से दूर कड़ाके की ठंड में बार्डरों पर डटे हुए हैं। किसानों के लिए कोई नया साल नहीं है। जब उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। केंद्र सरकार लगातार मांग के बावजूद मांगों को लेकर बातचीत करने की दिशा में कदम नहीं बढ़ा रही है।

इस अवसर पर किसान नेता जसविंदर सिंह लोंगोवाल, तेजबीर सिंह पंझोखरा साहब, मलकियत सिंह गुलामीवाला, बीबी सुखविंदर कौर, जंग सिंह भटेड़ी, गुरध्यान सिंह भटेड़ी, मनजीत सिंह राय, दिलबाग सिंह गिल, बलवंत सिंह बहरामके, सतनाम सिंह, सुखचैन सिंह हरियाणा, बलकार सिंह बैस आदि मौजूद रहे।

खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और किसान नेताओं में हुई बैठक

खनौरी बार्डर पर किसानों व पुलिस प्रशासन के बीच तीन बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा निकल नहीं पाया। बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि बैठकें सकारात्मक माहौल में हुई हैं। आंदोलन के विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार चर्चा की गई है। प्रशासन की तरफ से कुछ प्रस्ताव भी आए हैं, लेकिन ठोस प्रस्ताव मिलने पर ही किसान संगठन आगे कोई फैसला लेंगे।

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। देर शाम हुई बैठक में पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह के साथ पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू भी शामिल रहे। पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त न करने की अपील की गई है। बैठकों का दौर आगे भी जारी रहेगा, उम्मीद है कि जल्द ही कोई हल निकल जाएगा। अनशन पर चल रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों ने मीडिया बुलेटिन जारी करके बताया है कि उन्हें अब बोलने में भी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसान नेता डल्लेवाल की जान देश के लिए कीमती : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : जाखड़ के नेतृत्व में ही पंजाब में भाजपा आगे बढ़ेगी : रूपाणी