रोहतक : हुमायुपुर में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
253
Farmer training camp
Farmer training camp

संजीव कुमार, रोहतक :
हुमायूंपुर मैं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रोहतक द्वारा किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में किसानों को कपास की खेती के प्रचार की योजना के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य के तहत किसानों को संतुलित खाद का प्रयोग करने बारे जानकारी दी। कृषि विभाग से राकेश राणा एडीओ ने किसानों को भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। व सभी किसानों को धान की फसल की जगह पर अन्य फसल लगाने को प्रोत्साहित किया। वहीं रवीन्द्र मलिक एसटीओ ने किसानों को फसल बीजने से पहले भूमि में मिट्टी की जांच करा के उसके अनुसार फसल बीजने का निवेदन किया। व जमीन में जिस पोसक तत्व की कमी है सिर्फ वोही डालने का निवेदन किया। उनके अनुसार इससे किसान पर पड़ने वाला अतिरिक्त खर्च को कम करके उसकी शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी की जा सकती है। व उन्होंने मिट्टी की जांच के लिए कैसे सैंपल लेना है ये भी प्रशिक्षण शिविर में किसानों को बताया। इसमे डा. राज सिंह धनकर एसमस ने किसानों को फसल के सही समय पर बिजाई व कब पानी देना है व कोन सी दवाई व खाद देनी है इसके बारे में जानकारी दी व किसानों को रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद उपयोग करने का अनुरोध किया व किसानों को ये अपने घर पर कैसे जैविक व आर्गेनिक खाद बनाई जा सकती है उसकी जानकारी दी। व इससे किसान बिना पैसे खर्च किए अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते है। डा. साहब ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के सपने को भी साकार करने के बारे में बताया कि अगर किसान रासायनिक खाद व बीज की जगह आर्गेनिक व जैविक खाद व दवाइयों का प्रयोग करें तो खर्च को कम करके अपनी आय को बढ़ा सकते है। उन्होंने किसानों को कपास की खेती में आ रही विभिन समस्याओ की जानकारी भी दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की तरफ से दीपक धनखड़ ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया व सभी को भरोसा दिलवाया कि किसान कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर अपनी आय को बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस मोके पर दीपक धनखड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री जे पी दलाल का किसान हितैषी योजनाओ के लिए आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर डा. राकेश राणा, डा. रविन्द्र मालिक, डा. राज सिंह धनखड़ व दीपक धनखड़, गांव हुमायूंपुर के सरपंच बबलू धनखड़, किसान राजे धनखड़, लहणा धनखड़ सहित अनेक किसान मौजूद थे।