Aaj Samaj (आज समाज), Farmer Tomatoes Stolen Case, बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 2500 किलो टमाटर से भरा ट्रक लूटने के मामले में प्रदेश पुलिस ने वेल्लोर निवासी दंपति भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन अन्य आरोपी रॉकी, कुमार और महेश की तलाश जारी है। वारदात आठ जुलाई की है जब किसान मल्लेश चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर शहर से कोलार बाजार में टमाटर ले जा रहा था।
टमाटरों की कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है। बदमाशों ने टमाटरों पर नजर पड़ने के बाद गाड़ी का पीछा किया था। उन्होंने वाहन को रोक लिया और किसान व ड्राइवर के साथ मारपीट की। बदमाशों ने आरोप लगाया था कि ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी है। मारपीट के बाद आरोपियों ेने किसान से पैसों की मांग की और धमकाया। इसके बाद पैसे ट्रांसफर करवा लिए। वे किसान के साथ ट्रक में सवार हो गए।
बाद में बदमाशों ने किसान को जबरदस्ती बाहर धकेल दिया था और टमाटर लदा ट्रक लेकर फरार हो गए। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। आरोपी ट्रक लेकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई गए और वहां टमाटर बेच दिए थे। जब उन्होंने देखा कि ट्रक लूट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो उन्होंने ट्रक को वापस लाकर पीन्या और बेंगलुरु के पास पार्क कर दिया और दूसरी बिना नंबर की गाड़ी में भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए और आरोपियों तक पहुंची।
यह भी पढ़ें :
- Chinese Investment Fraud: हैदराबाद में 712 करोड़ के चाइनीज फ्रॉड का पर्दाफाश, देशभर से 9 गिरफ्तार
- G-20 Energy Ministers Meeting: पाइप लाइन से गैस उपलब्ध कराने पर चल रहा अब काम : मोदी
- 7th Rozgar Mela: पीएम मोदी ने देश के 70 हजार से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र
Connect With Us: Twitter Facebook