प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार को गन्ने के मूल्य को लेकर हरियाणा प्रदेश की सभी शुगर मिलों पर धरना देकर मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में यमुनानगर जिले के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेतृत्व में यमुनानगर सरस्वती शुगर मिल के गन्ना यार्ड में सुबह 10 इकट्ठे होकर और 1बजे तक धरना दिया।उसके बाद जगाधरी उप मंडल अधिकारी सुशील कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम गन्ने के मूल्य 4 सौ 50 रूपये प्रति क्विंटल करने के मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
मजबूर होकर किसानों को सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा
जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि आज तकरीबन हरियाणा की शुगर मिलों को चले हुए 1 महीने का समय होने वाला है। लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है। जिस कारण शुगर मिलों ने गन्ने का भुगतान किसानों को शुरू नहीं किया है। जिस कारण किसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, लेबर के खर्च, पेस्टिसाइड के दाम, खाद के दाम और डीजल के दाम को देखते हुए आज गन्ना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने के दाम 450 रूपये प्रति क्विंटल तय करें। और जल्द से जल्द शुगर मिले गन्ने का भुगतान करें। अगर सरकार जल्द गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं करती तो मजबूर होकर किसानों को सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। इस मौके पर डायरेक्टर मंदिप रोड छप्पर, जिला महासचिव गुरबीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष संदीप टोपरा, ईश्वर पप्पल, सतीश, सन्नी और जोगिंदर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहें।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना