Punjab Crime News : खेतों से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

0
73
खेतों से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या
खेतों से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

Punjab Crime News (आज समाज), बटाला : डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आते गांव शहजादा कलां में गत देर शाम एक किसान की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब वह अपने खेत में पानी लगाकर लौट रहा था। पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने पर मौके का मुआयना करते हुए केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान सविंदर सिंह 55 के रूप में हुई है।

वहीं, डेरा बाबा नानक पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद डेरा बाबा नानक पुलिस इस हत्याकांड को लेकर अपनी जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सविंदर सिंह निवासी गांव शहजादा कलां शनिवार की देर शाम को अपने खेतों में पानी लगाकर वापस घर को आ रहा था।

इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात हमलावर युवक आए और पीछे से सविंदर सिंह पर गोलियां चला दी। गोली मार कर उक्त हमलावर फरार हो गए। गोलियां लगने से सविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि सविंदर सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल गोली मारने के कारणों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।