Farmer Protest : किसानों का दिल्ली कूच, धारा 163 लागू, अफसर मौके पर तैनात, जानें क्या हैं किसानों की मांगें ?
Farmer Protest : उत्तर प्रदेश के किसान संगठन दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान दिल्ली-NCR के महामाया फ्लाईओवर पहुंच गए हैं। किसानों को रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स, वज्र वाहन तैनात हैं और बैरिकेडिंग कर दी गई है।
साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। नोएडा में धारा 163 लगा दी गई है और कई सीनियर अफसर मौके पर तैनात हैं। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिससे 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
कई स्कूलों में छुट्टियों घोषणा
किसानों का यह आंदोलन उनके आज दिल्ली कूच के साथ इसका तीसरा और अंतिम चरण जारी है। इस आंदोलन के चलते स्कूलों और आम जनजीवन पर असर पड़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा की है और नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है।
क्या है किसानों की मांगे
पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा।
2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट।
सभी किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास लाभ।
हाई पावर कमेटी के फैसलों पर सरकारी आदेश।
आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण।
चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल
प्रमुख बॉर्डर जैसे चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और महामाया फ्लाईओवर पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती। वहीं ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू, जिससे आम जनता को जाम से बचाया जा सके।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.