Farmer Protest 2021: राकेश टिकैत से पूछे सवाल ‘आपकी हालत शादी के नाराज फूफा जैसी क्यों हो गई है? ’ तो मिला जवाब

0
676
Farmer Protest 2021

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Farmer Protest 2021: कृषि कानून वापसी बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है और इसी के साथ ही तीनों कृषि कानून औपचारिक रूप से निरस्त हो गए हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों की घर वापसी हो जाएगी।

Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापसी की घोषणा करने के साथ किसानों से अपने-अपने घर और खेतों में लौटने की अपील की थी। लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होता वो वापस नहीं लौटेंगे।

Also Read : Aus vs Eng Ashes 2021, Propose During Match क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रिलयाई लड़की को किया प्रोपज़

एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था सवाल Farmer Protest 2021

राकेश टिकैत से इसको लेकर एक इंटरव्यू के दौरान सवाल भी पूछा गया था। बातचीत में टिकैत से पूछा गया था, एमएसपी की कमेटी पर बात हो गई है और अगर वो लागू भी हो जाती है तो क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी सबसे बड़े किसान नेता हो जाएंगे? आप कैसे संतुष्ट हो जाएंगे कि कृषि कानून वापसी के बाद भी आप नहीं मान रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हम लोग तो चाहते हैं कि आप लोग एमएसपी गारंटी कानून लागू करवा दें। लेकिन आप लोग ऐसा कुछ करवा नहीं रहे हैं।’

Read More : Pro-Tennis League 2021 की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

राकेश टिकैत से अगला सवाल Farmer Protest 2021

राकेश टिकैत से अगला सवाल पूछा गया था, ‘अब जनता के बीच एक संदेश ऐसा भी जा रहा है कि राकेश टिकैत की हालत शादी में नाराज फूफा की तरह हो गई है। मोदी जी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद बढ़त बना ली है।’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हम फिर कह रहे हैं कि हमारा मुकाबला देश के प्रधानमंत्री से नहीं है।

क्योंकि राजा और प्रजा का कभी कोई मुकाबला नहीं होता है। मोदी जी अभी इस देश के राजा हैं। हम लोग किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं। किसान अपने धान की कीमत तक नहीं तय कर पा रहा है।’

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook