Farmer Protest 14 February: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, आज फिर दिल्ली कूच का प्लान, हरियाणा से दिल्ली तक सख्त पहरा

0
228
Farmer Protest 14 February
शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, हरियाणा से दिल्ली तक सख्त पहरा

Aaj Samaj (आज समाज), Farmer Protest 14 February, चंडीगढ़: किसान आंदोलन थमता नजर नहीं आ रहा है। सरकार से मांगों को लेकर सहमति न बनने के बाद आज फिर किसानों का दिल्ली कूच करने का प्लान है। बीती रात लगभग 11 बजे पंजाब से लगते दाता सिंह बॉर्डर पर किसानों ने बैठक कर आज सुबह दस बजे बॉर्डर क्रॉस करने की रणनीति बनाई है। उधर पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट है। हरियाणा से दिल्ली तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

  • पथराव में अफसरों समेत 25 पुलिसकर्मी जख्मी

धारा-144 लागू होने पर भी बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास : पुलिस

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि शंभू बॉर्डर (अंबाला) और दाता सिंह बॉर्डर (खनौरी-जींद) में धारा-144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव भी किया फिर भी पुलिस की ओर से संयम बरता गया। पथराव के दौरान 25 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई। इन पुलिसकर्मियों में 15 पुलिसकर्मी (डीएसपी व अन्य रैंक) शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए जबकि 9 पुलिसकर्मी दाता सिंह बॉर्डर जींद में घायल हुए।

खनौरी में खेतों में पानी छोड़ा

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आह्वान का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को दिन भर पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष चला था। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। यहां पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़ी और रबड़ की गोलियां दागी। किसानों ने भी पथराव किया। स दौरान अंबाला कैंट के डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए थे।ऐसे ही हालात जींद बॉर्डर पर भी दिखे। प्रशासन की ओर से खनौरी में खेतों में पानी छोड़ा गया है, ताकि किसान खेतों के रास्ते आगे न बढ़ सकें।

इंटरनेट पर 15 फरवरी तक रोक जारी, बीएसएफ भी तैनात

प्रशासन की तरफ से हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले। 15 फरवरी तक बाधित रहेंगी। जिन जिलों में इंटरनेट पर रोक है उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली शामिल हैं। हरियाणा सरकार के आग्रह पर किसानों को रोकने के लिए बीएसएफ की भी तैनाती की गई है।

पंजाब में बॉर्डर से लगते अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

पंजाब सरकार ने हरियाणा सीमा के साथ लगते अपने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायल हुए किसानों का इलाज शुरू किया जा सके। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेराबस्सी, मानसा और बठिंडा के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम मान हरियाणा सरकार से अपील की कि वह पंजाब के किसानों पर लाठीचार्ज न करें और उन पर आंसू गैस के गोले व पानी की बौछार न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वह किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook