Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

0
204
पशुपालन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को जागरूक करते विशेषज्ञ।
पशुपालन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को जागरूक करते विशेषज्ञ।

Aaj Samaj (आज समाज), Farmer Producer Group , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लुवास के वैज्ञानिको द्वारा पशुपालन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को उनके क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न किसान उत्पादक समूह से जुड़ कर लाभ लेने हेतु जागरूक किया। सतनाली एग्रो किसान उत्पादक समूह की वार्षिक बैठक में लुवास के वैज्ञानिक डॉ. देवेन्द्र सिंह व डॉ. ज्योति शुन्थवाल के साथ सतनाली एग्रो किसान उत्पादक समूह की अधिवक्ता अनीता कुमारी, संजय कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रिम जिला प्रबंधक व प्रग्रतिशील किसान गजराज के साथ सदस्य किसानों ने भाग लिया।

डॉ. देवेन्द्र सिंह ने पशुओं में वर्तमान मे चल रहे चिचड़ी बुखार के सम्बन्ध में पशुपालकों को जागरूक किया। वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया की पशुओं में तेज बुखार के साथ लाल पेशाब बबेशियां रोग के लक्षण हो सकतें हैं। इसके लिए किसान लुवास यूनिवर्सिटी की पशु रोग जांच प्रयोगशाला, रेवाड़ी रोड़, नारनौल या पशु विज्ञान केंद्र, महेंद्रगढ़ में खून की जांच करवाकर उपयुक्त इलाज करवा सकतें हैं। शिविर में छोटे पशु में कटडो में पेशाब रुकने पर शराब व बियर के प्रयोग ना करने की सलाह दी, जिससे यह समस्या और गंभीर रूप ले जाती है। उन्होंने किसान उत्पादक समूह को बताया की गांव में गाय भैंसों में गर्भधारण के लिए कृत्रिम गर्भाधारण तकनीक को अपनाए जिससे ना सिर्फ पशुओं की नस्ल में सुधार आये साथ ही कृत्रिम गर्भाधारण एक सुरक्षित तकनीक हैं जिससे पशुओं में संक्रमण होने की संभावना को खत्म किया जा सकता है।

डॉ. ज्योति शुन्थवाल ने पशु पालन में वैज्ञानिक व संतुलित आहार के महत्त्व के बारे में बताया । डॉ. ज्योति ने पशु पालकों को खनिज का पशु आहार में रोजाना उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जो दूध उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रजनन सम्बन्धी समस्याओं से भी निजाद दिलाता है। उन्होंने किसान उत्पादक समूह से जुड़े किसानों से पशु पोषण में मिलेट के उपयोग के लिए भी बढ़ावा दिया । पंजाब नेशनल बैंक के अग्रिम जिला प्रबंधक ने किसान वित्तीय सुविधाओं, स्कीमों के बारे में जानकारी दी । किसान उत्पादक समूह की संयोजक अनीता व प्रगितशील पशुपालक गजराज ने सभी किसानों व अतिथियों का बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : जन-जन का मंगलकारक है कल्पसूत्र : वैराग्य पूर्णाश्री

यह भी पढ़े  : Ayurvedic Uses Of Tree Bark : जानिए पेड़ की छाल का आयुर्वेदिक इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook