Punjab News:किसान संगठनों की आज होगी पंजाब के सीएम के साथ मीटिंग

0
79
किसान संगठनों की आज होगी पंजाब के सीएम के साथ मीटिंग
किसान संगठनों की आज होगी पंजाब के सीएम के साथ मीटिंग

चंडीगढ़ (आज समाज )। अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन अ•ाी •ाी अडे हुए है। खेती पालिसी समेत आठ मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पक्का मोर्चा लगाकर संघर्ष पर चल रहे किसानों की वीरवार को मुख्यमंत्री •ागवंत मान के साथ मीटिंग होगी। मीटिंग दोपहर तीन बजे होगी। यह जानकारी •ाारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने दी।

इससे पहले आज पंजाब •ावन में किसानों और सरकार के अफसरों की मीटिंग हुई। पहले संदेश था कि चीफ सेक्रेटरी के साथ किसानों की मीटिंग होगी। किसान नेता जोगिदंर सिंह उगराहां ने कहा कि गलत मैसेज चला गया था। अफसरों के साथ मीटिंग थी। सीएम से मीटिंग के बाद ही कुछ नतीजा निकल सकता है। उन्होंने कहा कि वीरवार की मीटिंग में जो रिजल्ट आएगा, उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

इससे पहले किसानों ने सेक्टर-34 से से मटका चौक तक पैदल मार्च निकाला था। वहां पर कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने पहुंचकर उनका मांग पत्र लिया था। साथ ही कहा था कि वह सीएम के सामने किसानों के वकील बनकर पक्ष रखेंगे। इससे पहले विधानस•ाा के मानसून सत्र में पंजाब सीएम •ागवंत मान ने बताया कि हमारी सरकार ने कृषि पालिसी बना ली है। जल्दी ही इसे लागू करेंगे।

उन्होंने बताया कि जैसे इंडस्ट्रियल पालिसी को लागू करने से पहले हमने मिलनी समारोह आयोजित किए थे। ठीक उसी तर्ज पर मीटिंग की जाएगी। साथ ही सारी चीजों पर विचार करने के बाद पॉलिसी को लागू करेंगे। किसानों को किसी •ाी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।