आज चंडीगढ़ में आंदोलनकारी किसानों की केंद्र सरकार के साथ होगी मीटिंग

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के किसान संगठनों ने दिवंगत किसान शुभकरण की शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर शुभकरण के पैतृक गांव बल्लों (बठिंडा) समेत तीन बार्डर शंभू, खनौरी और रतनपुर पर शहादत कार्यक्रम आयोजित किए गए। बल्लों गांव में स्थापित शुभकरण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके अलावा शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। शुभकरण की पिछले साल हरियाणा पुलिस के साथ झड़प के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।

किसान नेता डल्लेवाल का अनशन 89वें दिन में प्रवेश

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 89वें दिन में प्रवेश कर गया है। हालांकि वह 14 तारीख से मेडिकल सुविधा नहीं ले रहे हैं। किसान नेता ने साफ कर दिया है कि वह 22 तारीख शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ होने वाली छठे दौर की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर लोगों से सुझाव मांगे हैं, ताकि वह किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ सकें। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से अनशन पर हैं। केंद्र सरकार से बैठक का न्योता मिलने के बाद उन्होंने पानी पीना शुरू किया। हरियाणा के किसान अपने गांवों से उनके लिए पानी ला रहे हैं। जबकि कुछ किसान गंगाजल, स्वर्ण मंदिर और मक्का मदीना से पवित्र जल लेकर आए हैं।

150 गांवों का पानी पहुंचा खनौरी बॉर्डर

अब तक 150 गांवों से पानी खनौरी बॉर्डर पर पहुंच चुका है। डल्लेवाल ने इसके लिए सभी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस पानी के सेवन से उनके शरीर को ताकत मिलती है। किसान अब इस लड़ाई को हर हाल में फतह करना चाहते है। मोर्चे को चलते हुए एक साल हो गया है। ऐसे में वीरवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सात मिनट का संदेश दिया। संदेश में सभी किसान संगठनों को एकजुट होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई यह लड़ाई बहुत आगे बढ़ चुकी है, जब संघर्ष शुरू किया था तो उस समय लोग एमएसपी के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेकिन अब इसके बाद देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें  : Delhi CM News : सीएम रेखा गुप्ता जल्द खोलेंगी राहत का पिटारा

ये भी पढ़ें  : Delhi Breaking News : 24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विस का सत्र