संयुक्त किसान मोर्चा(एसकेएम) शंभू-खनौरी बॉर्डर के आंदोलन में नहीं होगा शामिल
किसान नेताओं की चंडीगढ़ में पौने चार घंटे तक चली मीटिंग यह फैसला हुआ
Punjab Farmers Portest (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए जहां एक तरफ किसान संगठन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं प्रदेश का एक बड़ा किसान संगठन अभी किसान आंदोलन में शामिल नहीं होगा। ज्ञात रहे कि खनौरी बॉर्डर पर वृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज उनके अनशन को एक माह पूरा हो गया है। उनकी हालत नाजुक है। इसी के चलते पिछले दिनों प्रदेश के किसानों और किसान संगठनों से अपील की गई थी कि वे एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ें। इसी के चलते उम्मीद थी कि संयुक्त किसान मोर्चा जल्द ही आंदोलन में शामिल होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गत दिवस हुई बैठक में लिया फैसला
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की गत दिवस चंडीगढ़ में हुई बैठक वह यह फैसला लिया गया। यह बैठक करीब चार घंटे चली जिसमें यह फैसला हुआ है। किसान नेताओं का कहना है कि हमारी तरफ से एकता के लिए लगातार प्रयास जारी है। किसानों का कहना है कि हमें अभी एक फोरम से ही पत्र मिला है। किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि हम जनवरी के पहले हफ्ते इसी मुद्दे को लेकर देश के राष्टÑपति या कृषि मंत्री से मुलाकात की जाएगी। आगे भी इस मुद्दे को लेकर मीटिंग की जाएगी।
उन्होंने पंजाब और केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की निंदा की है। डल्लेवाल को चार दिनों बाद खनौरी बार्डर पर चल रहे मोर्चे में शीशे के केबिन में लाया गया। उन्होंने सभी राज्यों को एकजुट होने का संदेश दिया। बीजेपी नेता हरजीत सिंह गरेवाल का कहना है कि मुलाकात तो सीएम भगवंत मान ने करवानी है, वह पहल करे। चार दिनों के बाद आज किसान नेता डल्लेवाल को स्टेज पर लेकर आए हैं। इस पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों मोर्चे का सहयोग करने वालों को दिल से धन्यवाद है ।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य : डॉ. बलजीत कौर
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को एक माह पूरा