6 दिसंबर से पैदल करेंगे दिल्ली कूच : पंधेर
Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर फरवरी से पंजाब की सीमाओं पर डटे किसान संगठनों ने अब दिल्ली कूच का फैसला लिया है। चंडीगढ़ में हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से किसान एकजुट होकर दिल्ली की ओर पैदल मार्च करेंगे। पंधेर ने कहा कि वह इस बार पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इस दौरान किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे। पंधेर ने कहा कि इसको लेकर पंजाब हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान संगठनों को दिल्ली कूच की कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी साझा कर दी गई है और जल्द ही किसान संगठन शंभू बॉर्डर पर एकजुट होंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab News : आजादी के संघर्ष में लाला लाजपत राय ने दी अपने प्राणों की आहुति : चीमा
वहीं गत दिवस संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा है कि 26 नवंबर से आमरण अनशन करके एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में अपना आंदोलन तेज करेंगे। ज्ञात रहे कि किसान आंदोलन दो के तहत पंजाब के कुछ किसान संगठन सैकड़ों किसानों के काफिले के साथ दिल्ली की तरफ बड़े थे लेकिन उन्हें पंजाब की सीमा के अंदर ही रोक दिया गया। जिसके बाद फरवरी से ही किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।
किसान संगठन का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करने के बाद भी केंद्र सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। आज देश का अन्नदाता चारों तरफ से परेशानियों से जूझ रहा है जबकि सरकारें केवल वोट की राजनीति तक ही सिमट चुकी हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आरोप लगाया कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से उदासीन है जिसका खामियाजा देशभर के किसान भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों से कई बार वार्ता की गई लेकिन उनकी मांगों को हक करने संबंधी को पुख्ता कदम नहीं उठाया गया। डल्लेवाल ने कहा कि वह 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दूध उत्पादन वृद्धि पर काम करेगी पंजाब सरकार
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…