किसान संगठनों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच कल चंडीगढ़ में हुई थी वार्ता, किसान संगठन एमएसपी पर कानूनी गारंटी पर अड़े
Punjab Farmar Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले एक साल से किसान संगठन मांगों को लेकर पंजाब की सीमाओं (शंभू व खनौरी) बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही पिछले करीब तीन माह से बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। डल्लेवाल के अनशन के बाद केंद्र सरकार एक बार फिर से किसान संगठनों के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गई। बीते कल चंडीगढ़ में किसान संगठनों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच छठी बार वार्ता हुई। इस वार्ता में भी किसान संगठन एमएसपी पर कानूनी गारंटी की बात पर अड़ रहे। जिसके बाद वार्ता के लिए 19 मार्च निर्धारित की गई।
बैठक के बाद ये बोले केंद्रीय मंत्री
मीटिंग के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘बैठक अच्छे माहौल में हुई। हमने मोदी सरकार की प्राथमिकताएं किसानों के सामने रखीं। किसानों की भी बातें सुनीं। किसानों के पास अपने आंकड़े हैं और केंद्र सरकार के पास अपना डेटा है। दोनों आंकड़ों को मिलाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुछ आंकड़े सामने रखे। इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने अपनी मांगों को उचित ठहराया। आंकड़ों में विभिन्न फसलों की खरीद मात्रा, खरीद मूल्य और बाजार मूल्य का डेटा शामिल था।
इन आंकड़ों पर विभिन्न मत सामने आए। किसान संगठनों द्वारा दिए गए आंकड़े केंद्र सरकार के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे थे, इसलिए मंत्रियों ने इनके स्रोत के बारे में पूछताछ की। फिर यह तय हुआ कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय एजेंसियां किसानों से यह डेटा लेंगी और 19 मार्च को इस पर दोबारा चर्चा होगी।
ये बोले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर
किसानों का 25 फरवरी को दिल्ली कूच का प्रोग्राम है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि अगर मीटिंग में हल नहीं निकला तो दिल्ली कूच होगा। किसान इसे लेकर आज फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम