Farmer movement will continue for the next eight months – Rakesh Tikait: अगले आठ महीने तक चलता रहेगा किसान आंदोलन-राकेश टिकैत

0
251

नईदिल्ली। केंद्र सरकार केखिलाफ किसानों का आंदोलन लंबा चलने वाला है यह तो किसानों ने पहले ही साफ कर दिया था लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ किया कि आंदालोन अभी 8 महीने और चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को आंदोलन तो करना ही पड़ेगा, अगर आंदोलन नहीं होगा तो किसानों की जमीन जाएगी। दरअसल आगामी 10 मई तक किसान अपनी गेंहू की फसल काट लेंगे। जिसकेबाद आंदोलन तेजी पकड़ेगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 10 मई तक किसान अपनी गेंहू की फसल काट लगें, उसके बाद आंदोलन को गति मिलेगी। गौरतलब है कि बीते चार महीने से किसान केंद्र द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। सरकार और किसानों केबीच कईदौर की बातचीत विफल रही है। किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि वे तब तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे जब तक कि कानून को पूरी तरह से वापस नहीं ले लिया जाता है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (टरढ) के लिए कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती है। मई में संसद का करेंगे घेराव।