Farmer movement – US support in favor of farmers of India, appeal to central government to reconsider the decisionøYकिसान आंदोलन- भारत केकिसानों के पक्ष में अमेरिका का समर्थन, केंद्र सरकार से फैसले पर पुन विचार की अपील

0
328

वाशिंगटन। भारत में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध किसान कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा के किसान डेरा लगाकर बैठेहैंऔर नए कानूनों को वापस लेनेकी मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहेहैंऔर इस समस्या को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ताभी किसानों के साथ की गई है। सरकार और किसानों केबीच बातचीत हुई लेकिन अब तक बातचीत बेनतीजा रही है। अब इसेलेकर अमेरिका की ओर से भी दबाव आ रहा है। अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट असेंबली के स्पीकर ने आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत सरकार से अपने फैसले पर पुन:विचार करनेकी अपील की है। अमेरिकी स्पीकर रॉबिन जे. वॉस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने ऐसा ही एक पत्र भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी लिखा है। उन्होंने चार जनवरी को किसानों के समर्थन में यह पत्र लिखा। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि विस्कॉन्सिन और भारत में एक समानता है, बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था। हमारे राज्य के किसानों का हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हम उनकी राय जाने बिना उन्हें प्रभावित करने वाले कानून बनाएं या उनके शांतिपूर्ण इकट्ठे होने के अधिकार के इस्तेमाल में अड़चन डालें।