आंदोलन कर रहे किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा का साथ मिला, 18 जनवरी को किसान संगठनों की होगी अहम बैठक
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। करीब 11 माह बाद और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन बीतने के बाद आखिर किसान संगठन एक मंच पर आ गए हैं। अब संगठनों की आपस में लगातार बैठकें हो रहीं हैं। इनमें आपसी सहमति से आगे की कार्रवाई को लेकर मंथन किया जा रहा है। ऐसी ही एक मीटिंग पटियाला के पातड़ां में चार घंटे तक चली। इसमें शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और एसकेएम के नेता शामिल रहे। मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि मीटिंग में तय हुआ है कि 18 जनवरी को दोबारा से मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
साथ ही मीटिंग में चर्चा हुई है कि इस आंदोलन को आगे कैसे लेकर जाना चाहिए और कैसे सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। किसान नेताओं ने कहा कि आज हम तीन फोरमों के नेता एकमंच पर हैं। यह बड़ी पॉजीटिव चीज है। इसके साथ ही किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि कोई साथी एक दूसरे पर टिका टिप्पणी नहीं करेगा।
अच्छे माहौल में हुई मीटिंग
फसलों पर एमएसपी की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे 49 दिन हो गए हैं। उनके डाक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई हे। मोर्चा भी यह सोचता है कि सभी दलों को एकजुट होना होगा। जनता के सहयोग के बिना मोर्चा फतेह नहीं किया जा सकता। आज फिर यह फैसला हुआ है कि कोई भी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। हमारा दुश्मन भी सांझा है और संघर्ष भी सांझा है। 18 तारीख को भी इसी जगह पर मीटिंग होगी।
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि इस मीटिंग का सबसे बड़ा आउटपुट है कि एकता के लिए यह मीटिंग हुई है। तालमेल ग्रुप बनाने पर फैसला हुआ है। इस पर 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में मोहर लगेगी। इसके बाद 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। पातड़ां में हुई मीटिंग के बाद सामने आए किसान नेताओं के बयानों से साफ है कि अब यह आंदोलन एकता के साथ लड़ा जाएगा। दूसरी तरफ 18 को मीटिंग बुलाने के पीछे सोच यह भी है कि अगर किसी इश्यू को लेकर कोई मतभेद भी रह जाए तो उसे तय समय में सुलझाया जा सके। जिससे बाद में चलकर दिक्कत न उठानी पड़े।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत
ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ