Punjab Farmer Protest Update : आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखजीत सिंह

0
142
Punjab Farmer Protest Update : आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखजीत सिंह
Punjab Farmer Protest Update : आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखजीत सिंह

मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों ने शुरू किया है आमरण अनशन

Punjab Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर किसान संगठनों का आमरण अनशन शुरू हो चुका है। यह अनशन जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुरू करना था लेकिन पुलिस ने उन्हें सोमवार रात को ही उनके टेंट से उठा लिया। इसके बाद मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर कई किसान संगठनों के नेता पहुंचे और माहौल काफी गर्म रहा। इसी दौरान किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि मांगे नहीं मानी जाती तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।

छह दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो किसान छह दिसंबर को जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। पंधेर ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस फाइबर के दरवाजे को तोड़कर उस शैड में घुसी जहां डल्लेवाल सो रहे थे। उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया गया। पगड़ी, जूते और गरम कपड़े तक नहीं पहनने दिए गए। वरिष्ठ व उम्रदराज किसान नेता के साथ ऐसा दुव्यर्वहार गलत है। उन्होंने कहा कि सरकारें आंदोलन को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन यह साजिशें कामयाब नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने डल्लेवाल को जल्द रिहा करने की मांग की।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

डल्लेवाल की सेहत को लेकर हम चिंतित : डीआईजी

वहीं पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन उनके आमरण अनशन के कार्यक्रम को लेकर चिंतित था। इसलिए फैसला लिया गया कि उनकी मेडिकल जांच कराई जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग