प्रवीण वालिया, करनाल:
भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकुमार खैरा ने बताया कि स्थानीय जाट धर्मशाला में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल जिलों के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं की एक खास बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक का आयोजन 12 अगस्त को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष रतनमान विशेष तौर पर शिरकत करके बैठक को संबोधित करेंगे। आने वाली 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय किसान महापंचायत में हरियाणा से भारी संख्या में पहुंचने के लिए न्योता दिया जाएगा। राष्ट्रीय किसान महापंचायत का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया जा रहा है। किसान नेता रामकुमार ने बताया कि इस बैठक में 6 जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत राष्ट्रीय किसान महापंचायत में हरियाणा की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय किसान महापंचायत को लेकर किसानों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को राकेश टिकैत हिमाचल प्रदेश की बैठक को आयोजित करने के उपरांत कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। इसके उपरांत ओलंपिक में गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा के खंद्रा गांव के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक के उपरांत बाद राकेश टिकैत पत्रकारों के रूबरू होंगे। इस अवसर पर जिला यमुनानगर के अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, सुभाष शर्मा मदन बापधा, भूराराम पंजेता, सुरेंद्र सागवान, श्याम सिंह मान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
फोटो कैपशन11केएनएल-2
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.