- करनाल किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक, गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बैठक।
- केंद्र सरकार के खिलाफ आगामी संघर्ष को लेकर बैठक,
- बैठक में भाग लेने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत।
इशिका ठाकुर,करनाल:
संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज करनाल में एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जहां पर देश भर के सयुंक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता इस मीटिंग में पहुँचे हैं। कुछ समय पहले सयुंक्त किसान मोर्चा के द्वारा कहा गया था कि 26 जनवरी से भारत में सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान एक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। जिसकी रणनीति को बनाने के लिए आज यह बैठक रखी गई है।
मीटिंग में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि आज कई मुद्दों पर आपस में चर्चा की जाएगी इसमें मुद्दे रहेंगे लिखित मे एमएसपी का कानून लागू करना , किसानों का गन्ने का भाव सुनाया जाए, उत्तर प्रदेश के खीरी में हुई घटना में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। और भी कई मुद्दे है जिनके ऊपर आज बैठकर चर्चा की जाएगी।
शिव किसान मोर्चा के द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर परेड जाएगी निकाली
उन्होंने बोलते हुए कहा कि आने वाली 26 जनवरी के दिन शिव किसान मोर्चा के द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी और आंदोलन के लिए मीटिंग मे चर्चा की जाएगी जो भी मीटिंग में सभी किसान नेताओं की सहमति बनेगी वह मीटिंग के बाद मीडिया को बता दी जाएगी ।
वहीं जब राकेश टिकैत से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी नहीं होने देगी, क्योंकि सरकार ने इस यात्रा के पीछे करोना को लगा दिया है और जल्दी सरकार की तरफ से इस यात्रा को लेकर कोई बड़ा फरमान जारी हो सकता है और यात्रा बीच में ही रोक सकते है।
ये भी पढ़ें : हकेवि के सूक्ष्मजीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं