किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत

0
274
Farmer leader Rakesh Tikait
Farmer leader Rakesh Tikait

करनाल, 28मार्च, इशिका ठाकुर : करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का किसानों के खेतों में जाकर किया दौरा वही मुआवजे की सरकार के समक्ष रखी मांग।

बे-मौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बहुत से किसानों की फसल खराब हो गई है। जिसके कारण किसान परेशान है किसानों का कहना है कि जिस फसल को उसने बच्चे की तरह पाला, वो अब बरबाद हो गई है। बरसात तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब होने को लेकर सरकार का कहना है कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है किसानों को खराब फसल का उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। खराब फसल का जायजा खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ले रहे हैं।

सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों से किसान नाखुश दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते अब किसान संगठन भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों का हाल जानने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत करनाल पहुंचे। राकेश टिकैत ने करनाल के कैथल रोड स्थित शाहपुर गांव के पास एक खेत में जाकर किसान की खराब हुई फसल का जायजा लिया।

राकेश टिकैत ने किसानों की गेहूं के दानों को हाथों में लिया और बताया कि अब इस गेहूं के दाने का वजन कम हो जाएगा। उन्होंने सरकार से प्रति एकड़ 25 हजार रुपए मुआवजे की मांग की है,

किसान नेता राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि राहुल गांधी की सदस्यता चली गई है उस पर उन्होंने कहा कि अभी तो और नेताओं की भी जाएगी। 3 रास्ते हैं या तो भाजपा ज्वाइन कर लो, या जेल में डाल दिए जाएंगे या आंदोलन कर लो, किसान अब दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। वहीं उन्होंने अमृतपाल को सरकार का आदमी बताया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को दिल्ली में एसकेएम की मीटिंग होगी और उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बैमौसमी बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों की गेहूं व सरसों खेतों में बिछ गई है। जिससे गेहू के दानों का विकास नही होने से पिचक कर छोटे रह जाऐगें। इससे गेहूं की गुणवत्ता में कमी आने के साथ ही पैदावार भी प्रभावित होगी। किसानों का कमजोर दाने वाला गेंहू कम दामों में खरीद होगा। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। गहरे खेतों में कुछ किसानों की पकी गेंहू पानी में उूब गई है। वहीं किसानों का खेतों में खड़ा व कटाई किया गया सरसों बारिस में झडऩे से नुकसान हुआ है। वहीं किसानों द्वारा कटाई की गई सरसों की फसल भी भीगकर खराब हो गई है। खेतों में किसानों की सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर की फसल के पौधे भी बारिस का पानी जमा होने से सूख गए है।

सरकसार कर रही जहाजों में सर्वे

उन्होंने कहा कि बेमौसमी बरसात से नुकसान का पता खेतों में जाकर चलता है। लेकिन सरकार जहाजों में सर्वे कर रही है। जहाजों में नुकसान का आंकलन नही किया जा सकता। यहां कोई फलड तो नही आया। जो जहाजों से दिखाई देगा। किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के 4 जिलों के दौरे की शुरूआत करनाल के गांव शाहपुर से की गई है।

Farmer leader Rakesh Tikait
Farmer leader Rakesh Tikait

किसान और जवान एक है

राहुल गांधी की दो साल की सजा के बारें में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तानाशाही सरकार है। जो सभी को अंदर डालने की तैयारी कर रही है। देश विरोधी ताकते देश को तोड़ना चाहती हैं, लेकिन देश के किसान तथा जवान देश को तोड़ने नहीं देंगे क्योंकि किसान व जवान दोनों एक है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, जिलाप्रधान यशपाल राणा, सुरेंद्र सांगवान, प्रेम शाहपुर, दिलावर डबकौली इंद्री हल्का प्रधान, धनेतर राणा घरौडा हल्का प्रधान, सोनू मालपूरिया पानीपत जिला प्रधान, मदन कुरूक्षेत्र जिला प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : एसडीएम ने सौंप ऐच्छिक ग्रांट राशि का चेक

यह भी पढ़ें :“जख्म लकीरां दे” का सफल मंचन, दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय को सराहा

Connect With Us: Twitter Facebook