मांगों को मनवाने के लिए किसानों की केंद्र के साथ बातचीत जारी, 19 मार्च को होगी अगली मीटिंग

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। किसानों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन एक साल से जारी है। शंभू बॉर्डर पर जहां सरवन सिंह पंधेर किसानों की अगुवाई कर रहे हैं वहीं खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की अगुवाई करते हुए पिछले तीन माह से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं। आप डल्लेवाल के आमरण अनशन को 94वां दिन है।

पिछले कुछ दिन से तबीयत बिगड़ी

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत मंगलवार से कुछ खराब चल रही है। मंगलवार को किसान नेता का अचानक ही ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उन्हें बुखार हो गया था। इसके बाद से चिकित्सक उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि वृद्ध नेता डल्लेवाल कैंसर और शुगर जैसे खतरनाक रोगों से भी ग्रस्त हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मेडिकल रिपोर्ट्स में जगजीत सिंह डल्लेवाल की यूरिन रिपोर्ट्स में कीटोन रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

14 फरवरी से शुरू हुआ वार्ता का दौर

किसानों और केंद्र सरकार के बीच करीब एक साल बाद 14 फरवरी से दोबारा बातचीत शुरू हुई है। दो चरण की बातचीत हो चुकी है। 22 तारीख को केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान की अगुवाई में मीटिंग हुई थी। मीटिंग में किसानों ने अपना पक्ष रखा था। इसके किसानों पेश किए तथ्यों को केंद्र सरकार ने मांगा है। ताकि वह इस बारे में अपने माहिरों से राय ले पाए। इसके बाद हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच पर अपना फैसला टाल दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीते दिन सोमवार ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली कूच का फैसला 19 मार्च के बाद लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग