Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 79वें दिन में दाखिल

0
83
Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 79वें दिन में दाखिल
Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 79वें दिन में दाखिल

किसान आंदोलन की एकता को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ सें मीटिंग रखी

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की एकता को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से बुधवार को चंडीगढ़ में मीटिंग रखी गई है। इसमें खनौरी मोर्चे के नेता शामिल नहीं होंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने कहा किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने उपलक्ष्य में किसान महापंचायत रखी गई हैं।

ऐसे में वह वह मीटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जबकि शंभू मोर्चे के नेताओं ने आंदोल में शामिल होने का ऐलान पहले ही कर दिया है। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 79वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्होंने 7 दिन बाद डॉक्टरी सहायता लेनी शुरू कर दी है।

सात दिन से डल्लेवाल की मेडिकल सहायता बंद थी

मंगलवार को रतनपुरा मोर्चे पर महापंचायत आयोजित की गई। इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि पिछले सात दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल सहायता बंद थी। इसकी वजह यह थी कि जब भी उनको ड्रिप लगाई जाती थी। नस 48 से 72 घंटे में ब्लॉक हो जा रही थी। 20 से 22 दिन उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही थी। वहीं, उनके दोनों हाथों की नसें ब्लॉक हो गई थी। कोई नस नहीं मिल रही थी। हालांकि सीनियर डॉक्टरों की टीमें मौजूद थी। रात सवा छह बजे उनकी मेडिकल सहायता शुरू हुई है। वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन अंदर से मजबूत है।

आज खनौरी बॉर्डर पर होगी महापंचायत

उनका कहना है कि केंद्र सरकार से होने वाली मीटिंग में किसान मजबूती से पक्ष रखेंगे। किसानों द्वारा 12 फरवरी को खनौरी बार्डर और 13 फरवरी को शंभू बार्डर पर किसान महापंचायत करेंगे। 12 फरवरी को शंभू और खनौरी मोर्चे के किसान चंडीगढ़ में एसकेएम से एकता के प्रस्ताव पर मीटिंग करेंगे। 14 तारीख को केंद्र सरकार से चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में किसानों की मीटिंग होगी। यह वार्ता आगे नहीं बढ़ती है या वार्ता विफल रहती है तो किसान 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयास और तेज : सौंद

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को मॉडल प्रदेश बनाएंगे : भगवंत मान