22 फरवरी को केंद्र प्रतिनिधियों से मुलाकात से पहले शुभकरण सिंह की बरसी मनाएंगे किसान
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन 85वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसानों ने 22 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली छठे दौर की बैठक से पहले 21 फरवरी को किसान आंदोलन में शहीद हुए युवा किसान शुभकरण सिंह की बरसी मनाने का फैसला किया है। इस दौरान शुभकरण के गांव बल्लोह बठिंडा में सभा होगी।
इसके अलावा शंभू-खनौरी और रतनपुर बार्डर पर भी उस दिन सभाएं होंगी। इसमें सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बठिंडा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर किसानों ने बैठक कर रणनीति बनाई है। 19 फरवरी को हरियाणा के सिरसा से पदयात्रा यात्रा शुरू की जाएगी, जिसका समापन 21 फरवरी को बठिंडा में होगा।
पीएम सुरक्षा चूक मामले में स्पीकर से मिले किसान
पंजाब में तीन साल पहले पांच जनवरी 2022 को विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। मामले में किसानों पर आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में किसानों पर धारा 307 लगा दी गई। किसानों ने अब पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात कर इस मामले को उठाया है। किसानों का कहना है कि स्पीकर ने आश्वासन दिया है कि किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
फिरोजपुर कोर्ट ने जारी किए हैं गिरफ्तारी वांरट
दरअसल फिरोजपुर कोर्ट ने जनवरी माह में फिरोजपुर के 25 किसानों का पीएम की सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसमें हत्या की कोशिश की धारा भी जोड़ दी गई है। इसका पता तब चला, जब किसानों को इस बारे में समन जारी किए गए। पहले इस में केस सार्वजनिक रास्ता रोकने के मामले में दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 6 जनवरी 2022 को पहले आईपीसी की धारा 283 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जो जमानती अपराध है।
हालांकि, कमजोर एफआईआर पर भाजपा नेताओं द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद अधिकारियों की तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के आधार पर अब एफआईआर में और भी गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। सुरक्षा चूक के दिन प्रधानमंत्री को फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करना था।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनाज के स्टॉक को जल्द बदला जाए : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा पुलिस ने हथियारों सहित दो अपराधी किए गिरफ्तार