समर्थन में आज सभी किसान करेंगे भूख हड़ताल, डल्लेवाल के लिवर फंक्शन टेस्ट लगातार आ रहे खराब
Farmers Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है। वे लगभग पिछले दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं। डल्लेवाल के समर्थन में आज सभी किसानों ने भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है। सोमवार को किसान नेता काका सिंह कोटडा ने मंच से कहा कि संयुक्त मोर्चा के प्रमुख जगजीत डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका वजन करीब 11 किलो कम हो गया है। वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उन्हें चक्कर आते रहते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल के लिवर फंक्शन टेस्ट खराब आ रहे हैं।
भूख हड़ताल का आज 15वां दिन
डॉक्टरों का कहना है कि अगर डल्लेवाल ने जल्द आमरण अनशन समाप्त भी कर दिया, तो भी शरीर के अंदरूनी अंगों पर आमरण अनशन का जो बुरा प्रभाव पड़ा है, वह कभी खत्म नहीं होगा। गौरतलब है कि डल्लेवाल का आमरण अनशन को सोमवार को 14 दिन हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा चलने-फिरने से मना कर दिया है। वहीं, पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू खनौरी पहुंचे। उन्होंने किसानों से डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की अपील की।
आज लंगर तैयार नहीं किया जाएगा
कोटड़ा ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर जिन नजदीकी गांवों या गुरुघरों से लंगर आता है, वहां संदेश भेजा गया है कि मंगलवार को लंगर लेकर न आएं। खनौरी बॉर्डर पर भी लंगर नहीं बनेगा। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल सोमवार को न गुरु घर जा सके और न ही मंच पर आ सके। इसलिए अपने नेता की इस हालत में बाकी किसान कैसे कैसे खाना खा सकते हैं। इसलिए सामूहिक भूख हड़ताल का फैसला लिया गया है।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला स्थगित किया
शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच की दो बार असफल कोशिश करने के बाद अब किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला स्थगित कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अपनी जगह डटे हुए हैं लेकिन दिल्ली कूच के फैसले से पहले एक अहम बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की तरफ से किसी तरह की वार्ता का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा