बजट में किसानो की मांगों का जिक्र नहीं होने पर नाराजगी
Punjab Farmer Protest (आज समाज) पटियाला: मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 69वें दिन में प्रवेश कर गया है। डल्लेवाल की तबीयत खराब है। उन्हें बुखार आया है। इसके अलावा उनके कान में भी दर्द हो रह है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट से भी किसान निराश हैं।
किसानों का कहना है कि उनका संघर्ष एक साल से चल रहा है, लेकिन एमएसपी की कोई कानूनी गारंटी का जिक्र नहीं किया गया है। अब किसानों का फोकस इसी महीने आयोजित होने वाली तीन महापंचायतों पर है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लोगों से बैठकें की जा रही हैं। कोशिश है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले किसानों की पूरी ताकत दिखाई जाए।
13 फरवरी को किसानों के आंदोलन को हो जाएगा एक साल
पिछले साल 13 फरवरी को किसान ने फसलों की एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर अपना आंदोलन शुरू किया था। क्योंकि उस समय लोकसभा चुनाव होने थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने शुरू में तत्परता दिखाई। साथ ही तत्कालीन कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा समेत सीनियर नेता चंडीगढ़ भेजे।
साथ ही सेक्टर-26 में किसान नेताओं से मीटिंग की। इन मीटिंगों में पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। यह मीटिंग देर रात दो बजे तक चलती रही थी, लेकिन जब किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला लिया था। लेकिन हरियाणा सरकार ने बैरिकेड लगाकर किसानों को बॉर्डर पर ही रोक दिया।