आज 32वें दिन में प्रवेश कर गया आमरण अनशन, किसान संगठनों का 30 को प्रदेश बंद का आह्वान
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान लगातार डटे हुए हैं। एक तरफ जहां शंभू बॉर्डर पर आंदोलन काफी कमजोर हो चुका है वहीं अब पूरे देश की नजर खनौरी बॉर्डर पर है। यहां पर वृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके अनशन को आज 32वां दिन है। कैंसर और शूगर से पीड़ित डल्लेवाल की हालत काफी ज्यादा नाजुक बनी हुई है। उनका शूगर और बीपी कम, ज्यादा हो रहा है। चिकित्सक कह चुके हैं कि उनके महत्वपूर्ण अंग किसी भी समय काम करना बंद कर सकते हैं।
30 को पंजाब बंद की काल
पंजाब के कुछ किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब काल की घोषणा कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बंद के दौरान आम जनता की सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। किसान नेता ने कहा कि बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा।
इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी। पंधेर ने युवाओं और जनता से बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह बंद किसानों के अधिकारों और उनके भविष्य की लड़ाई है। हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि मंच द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करें और इस बंद को समर्थन दें।
केंद्र के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन, प्रदेश के खिलाफ होने लगा
किसानों की मांगे केंद्र सरकार की तरफ लंबित हैं, लेकिन किसान संगठन जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं उसका बुरा असर केवल प्रदेश को हो रहा है। किसान यदि 30 दिसंबर को पंजाब बंद करते हैं तो उसका कोई असर केंद्र सरकार को नहीं होगा। बल्कि पंजाब की आर्थिकता को नुकसान होगा जो पहले ही काफी गंभीर स्थिति से गुजर रही है। दूसरी तरफ बंद के दौरान यदि कोई टकराव होता है तो वह भी प्रदेश में ही होगा। किसी केंद्रीय एजेंसी से नहीं। इस तरह से किसानों ने जो विरोध केंद्र के प्रति दर्शाना था वह अपने प्रदेश के खिलाफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Punjab News : सुरक्षात्मक माहौल देने के लिए पुलिस सदैव तत्पर : डीजीपी