58 दिन बाद बुधवार को डल्लेवाल को टेंट से बाहर निकाला गया
Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिन से किसान नेता को चिकित्सा सहायता दी जा रही है। जिससे वे अब आसानी से बोल पा रहे हैं और उनका शरीर भी पहले की अपेक्षा ज्यादा हरकत कर रहा है। वहीं बुधवार को अनशन के 58 दिन बाद डल्लेवाल को ताजी हवा व रोशनी में लाया गया।
दोपहर लगभग 2 बजे डल्लेवाल को ट्राली से स्ट्रेचर के जरिये बाहर लाया गया। बाहर आने पर डल्लेवाल ने कहा कि सबसे पहले वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक होना चाहते हैं, क्योंकि गुरुओं के आशीर्वाद से ही केंद्र सरकार को बातचीत के मेज पर आने को मजबूर करने में सफल हो पाए हैं। इसके बाद किसान नेताओं, वरिष्ठ डॉक्टरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में डल्लेवाल अपनी नई मॉडिफाई ट्राली में शिफ्ट किया गया। डल्लेवाल के लिए एक नया कमरा तैयार किया जा रहा है, जिसे पूरी तरह तैयार होने में अभी 2-3 दिन का समय लगेगा।
किसान नेताओं और चिकित्सकों में हुई बहस
किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने बताया कि मंगलवार देर रात डल्लेवाल को ड्रिप लगाई हुई थी, जिसमें एक छोटी बोतल भी थी। इसका एक तय समय होता है, जिसमें इसे खत्म कर लेना होता है। उस समय ड्यूटी पर तैनात सरकारी डॉक्टर से लापरवाही हुई। उसे लगा कि बोतल खत्म होने में ज्यादा समय ले लगी। क्योंकि करीब 45 मिनट हो गए थे और एक घंटे में यह बोतल खत्म हो जानी चाहिए थी। इसके चलते डॉक्टर ने ड्रिप की स्पीड ज्यादा बढ़ा दी। इससे डल्लेवाल की बाजू में तेज दर्द होने लगा और ब्लीडिंग भी हुई। कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी इतनी सस्ती नहीं है कि उनकी सेहत के साथ इस तरह की लापरवाही बरती जाए। कोहाड़ ने कहा कि मंगलवार रात डल्लेवाल के इलाज के लिए सीनियर व स्पेशलिस्ट डाक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।
अधिकारियों ने मांगी माफी
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार रात ड्यूटी पर तैनात राजिंदरा के डॉक्टरों ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर किसानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व अभ्रद भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाते डल्लेवाल का इलाज करने से इनकार कर दिया। इस सारे प्रकरण के बीच वरिष्ट डॉक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बॉर्डर पहुंची। किसान नेता कोहाड़ के मुताबिक टीम डल्लेवाल से मिली और किसान नेता ने उन्हें सारे प्रकरण के बारे में बताया। इसके बाद अधिकारियों ने माफी मांगी है और भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : भाजपा नेता की पंजाब विरोधी टिप्पणी शर्मनाक : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में एनआईए टीम ने दी दबिश