15 किलो कम हुआ वजन, बोलने में भी हो रही दिक्कत
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को आज 31वां दिन है। कैंसर और शूगर से पीड़ित इस वृद्ध नेता की सेहत लगातार चिंताजनक बनी हुई है। उनके वजन में 15 किलो की कमी आ चुकी है और वे जहां पहले चलने-फिरने में असमर्थ थे वहीं अब उन्हें बात करने में भी परेशानी हो रही है। वहीं इस एक माह के दौरान डल्लेवाल दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिख चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट भी किसान नेता की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार से जवाब मांगा था।
किडनियों और लीवर पर पड़ रहा असर
डल्लेवाल के रोजाना के चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक बनी है। उनका ब्लड प्रेशर अब 100/70 रहता है, जो पहले सामान्य हालत में 130/95 रहता था। भूखा रहने से उनकी किडनियों व लीवर पर बेहद बुरा असर पड़ा है। इस मौके पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सभी को पता है कि किसानी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल ने पिछले 30 दिनों से कुछ नहीं खाया है और केवल पानी पी रहे हैं। लेकिन केंद्र, राज्य सरकारों एवं संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न रहे, इसलिए डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और इनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए।
आज डल्लेवाल के समर्थन में होगी भूख हड़ताल
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर के पंजाब बंद के कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज खन्नौरी मोर्चे पर सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों/यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी। किसान नेताओं ने बताया कि इसके साथ ही आज को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मां-बेटे की हत्या से सनसनी
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को एक माह पूरा