खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता का आमरण अनशन 29वें दिन में प्रवेश, चिकित्सकों ने दी आईसीयू में शिफ्ट करने की सलाह
Jagjeet Singh Dallewal (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के किसानों के हक की खातिर आंदोलन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 29वें दिन में प्रवेश कर गया है। लगातार भूखे रहने और कैंसर व शूगर से पीड़ित होने के चलते उनकी हालत नाजुक दौर में पहुंच चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि उनके शरीर का कोई भी अहम अंग किसी समय भी फेल हो सकता है। लीवर व किडनी पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। शूगर व बीपी लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है। ऐसे में डल्लेवाल को जल्द अस्पताल व आईसीयू की जरूरत है।
बारिश से भीगा किसानों का सामान
सोमवार को पंजाब में हल्की बारिश रही। बारिश के चलते तिरपालों से पानी टपकने के कारण कंबल, गद्दे व रजाइयां गीली हो गईं। यहां तक कि लंगर बनाने के लिए ईंधन के तौर पर रखी लकड़ियां भी गीली हो गईं हैं। किसान गुरनाम सिंह ने कहा कि 13 फरवरी से किसान सड़कों पर बैठे हैं। पहले गरम लू के थपेड़ों का सामना किया और अब बारिश व कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। लेकिन किसान तैयार हैं और मौसम की इस मार से किसान पीछे नहीं हटेंगे और यहीं डटे रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट भी जता चुका चिंता
दूसरी तरफ जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी तरफ से चिंता जता चुका है। पिछले दिनों हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा था कि इस किसान नेता की सेहत की जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्थाई अस्पताल में भी शिफ्ट करने के लिए कहा था।
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी मांगे रखने को तैयार डल्लेवाल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीधे तौर पर किसान नेता को अपनी मांगे उनके सामने रखने के दिए गए प्रस्ताव के बाद डल्लेवाल ने अपनी सहमति जताई थी कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी मांगे सुप्रीम कोर्ट की बैंच के सामने रखेंगे।
किसान आंदोलन पर एसकेएम आज लेगा फैसला
वहीं पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन को तेज करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) आज बड़ा फैसला लेगा। यदि एसकेएम भी डल्लेवाल के समर्थन में आ जाता है तो किसान आंदोलन को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत