Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया

0
164
Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया
Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया

आज से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे डल्लेवाल

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़: प्रदेश में किसान संगठनों में उस समय रोष फैल गया जब उन्हें पता चला की किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने उठा लिया है। ज्ञात रहे कि किसानों की मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज से भूख हड़ताल पर बैठना था। इस बार डल्लेवाल आरपार की लड़ाई लड़ने के मूढ़ में थे। सोमवार को ही उन्होंने अपनी सारी प्रोपर्टी अपने बेटों और अन्य परिजनों के नाम कर दी थी। इसके साथ ही ऐलान किया था कि वे किसानों के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। डल्लेवाल ने आज दोपहर को 12 बजे से भूख हड़ताल पर बैठना था।

रात तीन बजे उठा ले गई पुलिस

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि देर रात तीन बजे पुलिस बॉर्डर पर पहुंची और किसानों के टेंटों के कुंडे लगा दिए। इसके बाद डल्लेवाल के टेंट की खिड़की तोड़कर जबरदस्ती उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस डल्लेवाल को सुबह लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लेकर पहुंची है। डल्लेवाल के डीएमसी में मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं। अस्पताल में सुरक्षा कड़ी की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

भाजपा ने इसके पीछे प्रदेश सरकार का हाथ बताया

किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि डल्लेवाल की गिरफ्तारी के पीछे प्रदेश सरकार की साजिश है। उन्होंने कहा कि इसमें केंद्रीय एजेंसियों की कोई भूमिका नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य पुलिस का काम है, जिसका उद्देश्य वास्तविक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर दोष मढ़ना है। भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जानबूझकर प्रदेश सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है और बयानबाजी कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग