आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : आखरिकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने की केंद्र सरकार की मांग स्वीकार कर ली है। जिसके बाद प्रदेश व केंद्र सरकार ने राहत की सांस ली है। ज्ञात रहे कि डल्लेवाल करीब 55 दिन आमरण अनशन पर रहे। इस दौरान उनके शरीर पर बहुत सारा नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इतने दिन तक किसी भी तरह का अन्न ग्रहण् न करने के चलते उनके शरीर के अहम अंग न के बराबर काम कर रहे हैं। जिससे इस किसान नेता की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। गत दिवस डल्लेवाल से केंद्रीय टीम ने मुलाकात की और किसानों की मांगों पर बातचीत का निमंत्रण दिया जिसके बाद किसान नेता ने यह अहम फैसला लिया।
किसानों से बातचीत को लेकर सरकार राजी हो गई है। अगले महीने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी। बैठक महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम पांच बजे होगी। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों की मांगों पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार की टीम खनौरी बॉर्डर पर मुलाकात के लिए पहुंची थी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद थे। इस दौरान टीम ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। केंद्र सरकार की टीम प्रस्ताव लेकर पहुंची थी। इस बैठक में करीब घंटे भर किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श चला। जिसमें आंदोलनरत किसानों की मुख्य मांगें शामिल थीं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को सरकार ने दी बड़ी राहत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेई और लाइनमैन रिश्वत लेते चढ़े हत्थे
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…