Farmer leader Bahadur Mehla : नकली डीएपी खाद देने के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, खाद विक्रेता पर उचित कार्रवाई करने की की मांग

0
199
नकली डीएपी खाद देने के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान
नकली डीएपी खाद देने के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान

Aaj Samaj (आज समाज),Farmer leader Bahadur Mehla, करनाल,3 नवम्बर, इशिका ठाकुर
आपको बता दे की करनाल के घरौंडा कस्बे में एक खाद् विक्रेता के द्वारा किसानों को नकली डीएपी खाद्य देने का मामला सामने आया है, जहां पर किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने हजारों किसानों को नकली डीएपी खाद दे दिया है जिसके चलते उनकी फसल काफी प्रभावित हो रही है, हालांकि किसी मुद्दे को किसानों ने आज से दो-तीन दिन पहले भी उठाया था और डीएपी खाद् के सैंपल लैब में जांच के लिए भिजवाए थे लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसानों को उसकी रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया गया और उन्होंने कृषि विभाग पर भी लीपा पौती करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते आज उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा है और उसके ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

किसान नेता बहादुर मेहला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घरौंडा के एक खाद् विक्रेता जिसका नाम सोनी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है उसने आलू का अन्य फसल लगाने वाले किसानों को भारी संख्या में नकली डीएपी खाद दे दिया है, जिसके चलते उनकी फसल में कोई भी ग्रोथ नहीं हो रही, जबकि अन्य किसी दूसरे किसान ने किसी दूसरे दुकान से खाद लिया है और अपनी फसल में डाला है उसकी सब्जी की फसल काफी अच्छी खड़ी है, जब किसानों ने खाद निकालकर उसको देखा तो उसमें से काले तेल की दुर्गंध आ रही थी,

किसानों ने मांग की थी कि किसानों के सामने ही उनके सैंपल की जांच की जाए

इसके बाद काफी किसान इकट्ठे हो गए और उन्होंने एक प्रदर्शन किया जिसके चलते मौके पर एसडीएम घरौंडा पहुंची थी और उन्होंने किसानों की बात मानकर सैंपल को जांच के लिए भिजवाया था , हालांकि किसानों ने मांग की थी कि किसानों के सामने ही उनके सैंपल की जांच की जाए , लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया और सैंपल को भेज दिया जिसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया. उसी के चलते जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह कृषि विभाग और जिला प्रशासन के लोग खाद् विक्रेता के साथ मिले हुए हैं और किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

किसान नेता बहादुर मेहला ने कहा कि खाद बेचने वाले व्यक्ति ने किसानों को धमकी दी है कि आप चाहे कहीं भी चले जाए मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन उनके ऊपर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहा जिसके चलते आज मजबूरन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान लघु सचिवालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पहले प्रदर्शन किया और बाद में फिर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और खाद् विक्रेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग और जो किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के भी मांग की. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि किसानों की भी एक कमेटी बनाकर उनके सामने दोबारा सैंपल की जांच लैब में कराई जाए दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।

अमृपाल बुगगा गोंदा, छत्रपाल सिंधड़ जिला प्रधान, अमनदीप बब्बर, राममेहर नंबरदार, हैप्पी औलख, अमनदीप बब्बर निसिंग, अजय राणा घरौंडा, सुनील पुनिया व राजवीर ताऊ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजभाषा नीति एवं क्रियान्वयन पर कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत