“किसान उपहार योजना” के करीब तीन वर्ष पूर्व निकाले गए ईनाम का आज भी इंतजार

0
335
farmer gift scheme

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

किसानों के हितार्थ शुरू की गई “किसान उपहार योजना” के करीब तीन वर्ष पूर्व निकाले गए ईनाम को लेकर पात्र किसान भटक रहे हैं। हैरत की बात यह देखने को मिल रही है कि मंडी व जिला प्रशासन से लेकर, मंत्री, सांसद आदि तक के बार-बार संज्ञान में मामला लाने के बाद समस्या जस की तस बनी हुई है। जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में अध्यक्षता के दौरान सहकारिता मंत्री डा0 बनवारीलाल के संज्ञान में भी यह मामला उठाया गया था और उनके द्वारा भी पात्र किसानों को भरोसा दिलाया गया था कि वह इस पर हर संभव प्रयास करेंगे। लेकिन ड्रा निकलने के बाद पात्रों को ईनाम नहीं मिल पा रहा है और शासन-प्रशासन लगातार तीन वर्ष से कोरे आश्वासनों के सहारे इस मुददे को खींच रहा है।

 

बड़े ईनाम के लिए विभाग से नहीं मिली स्वीकृति

किसान नेता कामरेड काले खान, अल्ली, इस्लाम, जुबेर, सुरेन्द्र सिंह, रामकिशन , करन सिंह व दयाराम आदि ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ शुरू की गई किसान उपहार योजना के लाभ से पात्र किसान करीब 3 साल से ईनाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में मार्किट कमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी ने माना कि योजना के पात्र किसानों केा छोटे ईनाम तो वितरित हो चुके हैं लेकिन बड़े ईनाम के लिए विभाग से स्वीकृति नहीं मिली है।