Jhajjar News:झज्जर में खेत की जुताई करते हुए रोटावेटर की चपेट में आया किसान, मौत

0
5
झज्जर में खेत की जुताई करते हुए रोटावेटर की चपेट में आया किसान, मौत
झज्जर में खेत की जुताई करते हुए रोटावेटर की चपेट में आया किसान, मौत

Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में जुताई करते समय वह ट्रैक्टर से बंधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसा सिर में बंधी चदर के मशीन में फंसने से हुआ। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औा छानबीन के बाद शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी अनुसार मृतक किसान की पहचान 44 वर्षीय ज्ञानचंद पुत्र भूप सिंह निवासी गांव काहड़ी, जिला झज्जर के रूप में की गई है। किसान ज्ञानचंद शुक्रवार को अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर बुवाई का काम करने के लिए गया था। जब वह खेत में बुवाई का काम कर रहा था, तब उसने सिर पर चद्दर बांधी हुई थी। वो चद्दर अचानक रोटावेटर मशीन में आ गई। इसके कारण किसान जमीन पर गिर गया और रोटावेटर मशीन ने उसे काट दिया। किसान ज्ञानचंद शादीशुदा था और खेती-बाड़ी का काम करके अपने परिवार को पालता था। उसके दो बेटे भी हैं। झज्जर के माछरौली थाने से आए एएसआई राजीव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर के गांव काहड़ी में खेत में काम करते समय रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से ज्ञानचंद नामक एक किसान की मौत हुई है। उसके चचेरे भाई के बयान दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले किया गया है।

SHARE